देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब, 1694 ने गंवाई जान

देशबंदी के बीच देश में कोरोना का कहर कंट्रोल नहीं हो रहा. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. देश में अब तक 1684 मौतें हो चुकी हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर 5 मई तक देश में औसतन एक हजार से ज्यादा मामले हर रोज दर्ज हुए हैं.
  • कोरोना से अब तक 1684 लोगों की मौत
  • कल से अब तक 195 लोगों ने गंवाई जान
  • 14 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
  • दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 5104

राजस्थान में 35 नए मरीजों की पुष्टि

राजस्थान में बुधवार सुबह 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जयपुर में 22, पाली में 7, अलवर में एक, चित्तौड़गढ़ में एक, डुंगरपुर में 2 और अजमेर में 2 केस सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 3193 हो गई है, जिसमें 90 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
लखनऊ में एक साथ 79 मरीज डिस्चार्ज
 
लखनऊ से एक अच्छी खबर आ रही है. एक दिन में सबसे ज्यादा 79 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आई है. इसके बाद सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती 45 मरीजों, जबकि इरा अस्पताल में भर्ती 34 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
 
अब तक 1684 लोगों की मौत
 
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 49 हजार 391 हो गई है, जिसमें 1684 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी तक 14 हजार 183 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 514 है.
 
यूपी में 24 घंटे में 118 नए केस
 
यूपी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने योगी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में 118 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 2 हजार 880 तक जा पहुंची है, जिनमें 1 हजार 152 मरीज तबलीगी जमात के हैं. राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर आगरा में 640 केस, कानपुर में 276 केस, लखनऊ में 231 और नोएडा में 193 मरीज हैं.