शेयर बाजार में दिखी रिकवरी, सेंसेक्स एक बार फिर 32 हजार अंक के पार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बड़ी बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 32 हजार अंक को पार कर लिया था. इसी तरह, निफ्टी ने भी 120 अंकों की लंबी छलांग लगाई और यह 9500 अंक के करीब पहुंच गया.

  • सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद
  • निवेशकों को 5.82 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हुआ है

अगर एक दिन पहले यानी सोमवार से तुलना करें तो सेंसेक्स 2500 अंक रिकवर हुआ है जबकि निफ्टी में भी 650 अंक से ज्यादा की तेजी आई है. बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयर को देखें तो शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, महिंद्रा, पावरग्रिड, एयरटेल और एनटीपीसी के शेयर में बढ़त रही. बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट टॉप लूजर के तौर पर दिख रहे थे.

सोमवार को बाजार का हाल

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,002 अंक यानी 5.94 प्रतिशत गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद हुआ. इस वजह से निवेशकों को 5.82 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हुआ है. निफ्टी सूचकांक भी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत गिरकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ.

क्या थी गिरावट की वजह

दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने लगा है. इस वजह से सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली रही. जानकारों की मानें तो कोविड- 19 को लेकर चीन की भूमिका के बारे में अमेरिका के दावे से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार आने की पहल को नया झटका लगा है. इसको लेकर अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ी है.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कोरोना वायरस चीन की प्रयोगशाला से निकला है. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था ​कि वह कोविड- 19 महामारी को लेकर वह चीन पर नये शुल्क लगाएंगे. इसके अलावा लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से भी निवेशकों को झटका लगा है.