नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालुओं ने डबल किया पंजाब में कोरोना संक्रमण, अब तक 795 पॉजिटिव

महाराष्ट्र से लौटे सिख श्रद्धालु पंजाब के लिये सबसे बड़ी मुसीबत बन गये हैं. पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 1232 पहुंच गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि इन कुल कोरोना संक्रमितों में से 795 केस उन सिख श्रद्धालुओं से जुड़े हैं, जो हाल ही में नांदेड़ से वापस लाये गये थे.

  • पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 1232
  • कुल मरीजों में 795 नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु
  • पिछले चार दिन में डबल हो गयी मरीजों की संख्या

लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच कोरोना की स्पीड पूरे देश में बढ़ रही है और इस बीच सोमवार को पंजाब में कोरोना के 132 नये केस पाये गये. इनके साथ ही कोरोना संक्रमितों की राज्य में कुल संख्या 1200 के पार चली गयी. कुल कोरोना संक्रमितों में 795 मरीज वो सिख श्रद्धालु हैं, जिन्हें हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारे से वापस लाया गया था.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते पंजाब के हजारों श्रद्धालु नांदेड़ स्थित श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारे में फंस गये थे. लॉकडाउन के दूसरे फेज के दौरान इन श्रद्धालुओं को वापस लाने की मांग उठी तो पंजाब सरकार ने बसें भेजने का फैसला किया. इन बसों के जरिये सिख श्रद्धालु वापस लाये गये. हैरानी की बात ये है कि श्रद्धालुओं को कोरोना का टेस्ट किये बिना ही घर भेज दिया गया. अब यही लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं.

हालांकि, इस पूरे मसले पर आरोप-प्रत्यारोप भी हो रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुले तौर पर महाराष्ट्र सरकार को इसके लिये जिम्मेदार बताया है. हाल ही में आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम में जब अमरिंदर सिंह से सिख श्रद्धालुओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका ठीकरा उद्धव ठाकरे सरकार पर फोड़ा.

कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट को लेकर हमसे झूठ बोला है. उन्होंने कहा था कि इन लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन टेस्ट नहीं हुये थे. यदि हमें पता होता तो हम जरूर टेस्ट करवाते. कैप्टन अमरिंदर ने ये भी कहा था कि सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी बात हुई, जिसके बाद मैंने 80 बस नांदेड़ हुजूर साहिब भेजी थीं. हमें लगा था कि 1500 लोग होंगे लेकिन जब बस पहुंची तो पता लगा कि वहां 3 हजार से ज्यादा लोग हैं और कई श्रद्धालु तो वापस पंजाब के लिए निकल चुके हैं. यही श्रद्धालु अब पंजाब के लिये चुनौती बन गये हैं.

सिख श्रद्धालुओं की वजह चार दिन में दोगुना हुई संख्या

अब पंजाब सरकार नांदेड़ से लौट सिख श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट करा रही है तो दिन प्रतिदिन पंजाब में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर दिन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. 1 मई को 105 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ पंजाब में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 585 पहुंच गई थी. उसके बाद से लगातार सौ से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं और इनमें ज्यादातर नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु हैं. सोमवार को 132 नये मरीजों के साथ ही पंजाब में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1232 पहुंच गई है. जबकि राज्य में अब तक 23 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.