कोरोना का कहरः गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 17 मामले

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 17 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है, जिनमें से 90 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और इनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

इसके अलावा बाकी 65 कोरोना मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 116 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2328 तक पहुंच गई है.

वहीं, लॉकडाउन में फंसे छात्रों और मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में फंसे छात्रों और मजदूरों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. अब तक काफी संख्या में आ्रवेदन मिल भी चुके हैं. इनकी एक सूची तैयार की जा रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में मूवमेन्ट प्लान, मेडिकल स्क्रीनिंग समेत सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जो मजदूर क्वारनटीन में हैं और 14 दिन पूरा कर चुके है, उनको भी उनके घर भेजने के निर्देश मिले हैं. पुलिस कमिश्नर ने दूसरे राज्यों के रहने वाले मजदूरों की सूची को उत्तर प्रदेश शासन और उस प्रदेश के नोडल अधिकारी को भेजने को भी कहा है. इस मामले में आगे निर्देश मिलने पर कदम उठाया जाएगा.

 
  • गौतमबुद्ध नगर में अब तक 90 मरीज इलाज से हो चुके हैं ठीक
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2328 हुई

60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, पाई गई कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि महिला की मौत हृदय गति रुकने से हुई है, क्योंकि महिला पहले से ही बीपी और शुगर की मरीज थी.

2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उसको बचाया नहीं जा सका. महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि उस महिला के संपर्क में कई लोग आए थे. हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसी का भी सैंपल नहीं लिया गया है और न किसी को क्वारनटीन किया है.