लॉकडाउन: कर्नाटक के कलबुर्गी में एक साथ नमाज अदा करने पर 14 गिरफ्तार

कोरोना से निपटने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरा एहतियात बरत रही हैं, बावजूद इसके अनदेखी हो रही है. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- एक साथ नमाज के लिए 4 लोगों को दी गई थी अनुमति
- जिले में हाल ही में सिद्धलिंगेश्वर मेला आयोजित हुआ था
एक साथ नमाज अदा करने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने केवल चार लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति दी थी. बता दें कि रहमतों और बरकतों का पाक महीना रमजान शुरू हो चुका है. कोरोना संकट के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की लगातार अपील की जा रही है.
मेले में जुटे थे सैकड़ों लोग
कलबुर्गी में लॉकडाउन उल्लंघन का ताजा मामला हाल ही सामने आया था. यहां सिद्धलिंगेश्वर मेला लॉकडाउन के बावजूद आयोजित हुआ था. चित्तपुर तालुक में आयोजित मेले में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.
इस मेले के आयोजन का एक लोकल बीजेपी नेता ने समर्थन किया था. बीजेपी नेता ने कहा था कि राज्य में हमारी सरकार है और मैं यहां का लोकल लीडर हूं. इसलिए किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनकर खड़ी थी.
इससे पहले भी कलबुर्गी में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की गई थी. मार्च में यहां सब्जी मंडी में सैकड़ों की भीड़ जमा हुई और किसी नियम का पालन नहीं किया गया था. ये मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था.