पंजाब में दो हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, कर्फ्यू में दी ढील

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 31 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1674 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 332 है. अबतक कुल 1007 की मौत हो चुकी है. वहीं 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है. महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. महाराष्ट्र में बीमारों की संख्या 9 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब है.
  • 31 हजार से अधिक हुई संक्रमितों की संख्या
  • अब तक 1007 लोगों की जान ले चुका है कोरोना
  • पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 70 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9318

पश्चिम बंगाल में 33 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 33 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में एक्टिव कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 550 हो गई है. वहीं राज्य में अभी तक 22 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.
 
उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2115 हुई
 
उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2115 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1602 है. इसके अलावा 36 लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं कल 4071 सैंपल टेस्ट किए गए: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
 
पंजाब में दो हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन
 
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं चार घंटों (7am-11am) के लिए कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई है.
 
आंध्र प्रदेश में 73 नए मामले
 
पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 1332 हो गई है. इसमें 287 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी 1014 एक्टिव केस है.
 
31 हजार से अधिक संक्रमित
 
देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी बुलिटेन के मुताबिक, अब तक देश में कुल 31 हजार 332 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 1 हजार 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 696 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 22 हजार 629 एक्टिव केस हैं.