MSME सेक्टर का 3 लाख करोड़ का रिवाइवल प्लान, लोन की गारंटी देगा केंद्र

लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग धंधे (MSME sector) ठप पड़े हैं. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन तो ठप पड़ा ही है, पिछले एक महीने से लाखों कामगारों का रोजगार छिन गया है.

  • लोन की गारंटी देगी केंद्र सरकार
  • MSME सेक्टर को लोन मिलने में होगी आसानी
  • देश के निर्यात में MSME सेक्टर का 48 % योगदान

अब केंद्र सरकार इस सेक्टर को फिर से सक्रिय करने के लिए बड़े पैमाने पर योजना बना रही है. इसके तहत माइक्रो, स्मॉल और मीडियम कैटेगरी के उद्योगों को सरकार बैंकों के जरिए लोन दिलवाएगी. इन उद्योगों को लोन मिल सके इसके लिए सरकार बैंकों के पास कर्ज भुगतान की गारंटी देने को तैयार है.

अर्थव्यवस्था की रीढ़ है एमएसएमई सेक्टर

सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमएसएमई सेक्टर का भारत के निर्यात में 48.10 प्रतिशत का योगदान है. इस सेक्टर में 11.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस सेक्टर की सेहत पर बुरा असर पड़ा है. हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 करोड़ लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में एमएसएमई सेक्टर ही भारत की अर्थव्यवस्था को रफ्तार प्रदान कर सकता है.

3 लाख करोड़ कर्ज की गारंटी देने को सरकार तैयार

इस सेक्टर में पूंजी की कमी को पूरा करने के लिए सरकार इस कैटेगरी में आने वाले उद्योग धंधों को बैंकों से कर्ज देने की योजना पर विचार कर रही है. सरकार एक प्रस्ताव पर काम कर रही है, जिसके तहत वह एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाले 3 लाख करोड़ कर्ज की गारंटी खुद देगी.

क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट का करेगी इस्तेमाल

बैंक कर्ज की गारंटी देने के लिए सरकार क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट के पास मौजूद रकम का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है. इस ट्रस्ट के पास अभी 10 हजार करोड़ का फंड है. सरकार जरूरत पड़ने पर इस फंड को बढ़ा भी सकती है.

 75 से 100 फीसदी लोन गारंटी देगी सरकार

सरकार की योजना है कि इस फंड का इस्तेमाल कर एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाले 75 से 100 फीसदी लोन की गारंटी दी जाए. इसके लिए ये ट्रस्ट कुछ निश्चित रकम भी लेता है. अगर कोई फर्म भविष्य में लोन चुकाने में असमर्थ रहती है तो कर्ज देने वाले बैंक को इस ट्रस्ट के माध्यम से राशि चुकाई जा सकती है.