कोरोना टेस्टिंग पर प्रियंका गांधी ने दिए सुझाव, कहा-पारदर्शिता जरूरी

लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. देश में कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव मामलों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 5063 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इस बीच आज से देश भर में सभी दुकानें खुल जाएंगी. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात लॉकडाउन -2 में रियायत का आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई, लेकिन मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को अभी इंतजार करना होगा. गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कहा कि दुकानों में स्टाफ आपस में दूरी बनाने के साथ मास्क का भी इस्तेमाल करेंगे.
  • देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी
  • अब तक 24 हज़ार 506 केस, 775 मरीजों की मौत
  • राजधानी दिल्ली में ढाई हजार से ज्यादा संक्रमित
  • लॉकडाउन-2 में आज से रियायत की दूसरी किश्त
  • मार्केंटिंग कॉम्प्लेक्स छोड़ कर खुलेंगी सभी दुकानें

कोरोना टेस्टिंग पर प्रियंका ने दिए सुझाव

यूपी में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है. सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं. इस संदर्भ में कुछ सुझावों को मैं यहां साझा कर रही हूं.
 
11 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन में भेजा
 
दिल्ली के अलीपुर थाने के एक हेडकांस्टेबल हुए कोरोना पॉजिटिव जिसके बाद थाने के 11 पुलिसकर्मियो को क्वारनटीन में भेजा गया है.
 
यूपी: संतकबीरनगर जनपद में एक परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
 
यूपी के संतकबीरनगर जनपद में देवबंद से लौटे 23 वर्षीय छात्र के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित छात्र के परिवार के 19 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. शुक्रवार की आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य संक्रमित पाए गए. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. पूरे नगर पंचायत मगहर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया. डीएम ने कहा कि सभी संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
 
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1429 नए केस आए सामने
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 57 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है.
 
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हजार के पार
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के अब तक 24, 506  पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आकर 775 लोगों की मौत हो चुकी है.  जबकि 5063 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
 
कोरोना: रेड जोन में जम्मू-कश्मीर का बठिंडी इलाका
 
जम्मू-कश्मीर के बठिंडी इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है.