दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर, केजरीवाल आज फिर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस की रफ्तार अब तेजी से बढ़ रही है. इस संकट के बीच सोमवार दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब होंगे. दिल्ली सीएम लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करते आए हैं.

  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • कोरोना मसले पर करेंगे बात

अमित शाह ने कल ही दिया था बयान

बता दें कि रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में दिल्ली की स्थिति पर बात की थी. इसी दौरान अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते वक्त जो जुलाई तक 5 लाख केस का बयान दिया था, उससे दिल्ली में डर का माहौल बन गया था.

गृह मंत्री ने बताया कि इसी वजह से केंद्र सरकार को दिल्ली के मसले में एक्टिव होना पड़ा. अब दिल्ली में टेस्टिंग चार गुना बढ़ गई है, जबकि लगातार ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. अमित शाह के मुताबिक, दिल्ली में अब अस्पताल, बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन समेत कई समस्याओं का निदान किया जा चुका है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल 83077 मामले हैं. इनमें से करीब 27 हजार मामले एक्टिव हैं, जबकि अबतक राजधानी में 2623 लोगों की मौत हो चुकी है.