कोटा से 7 बसों में 180 छात्र पहुंचे ग्वालियर, 14 दिन रहेंगे क्वारनटीन
राजस्थान के कोटा में फंसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 3 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया है. 7 बसों में करीब 180 छात्र-छात्राएं ग्वालियर के आईटीएम कॉलेज और वीआईएसएम कॉलेज पहुंच गए हैं.
- कोटा से छात्रों का आना हुआ शुरू
- मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचे छात्र
अब यहां से इन छात्र-छात्राओं को इनके परिवार के सुपुर्द किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर अनुग्रह पी के मोबाइल पर फोन किया और छात्र-छात्राओं से बात कर हाल चाल लिया.
देश के सबसे बड़े कोचिंग हब कोटा में फंसे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को लाने के लिए 150 बसें राजस्थान के लिए मंगलवार को रवाना हुई थीं. ग्वालियर पहुंचते ही सारे छात्रों की स्क्रीनिंग कराई गई. इनकी जांच के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. जिलों के आधार पर इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही अधिकारी कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े नियम की जानकारी भी इन्हें दे रहे हैं. छात्रा निशा शाक्य जो कोटा में नीट की तैयारी कर रही थीं, उनका कहना है कि हॉस्टल में खाने की थोड़ी परेशानी आ रही थी. बाहर सामान लेने नहीं जा पा रहे थे और ग्वालियर में फैमिली भी परेशानी हो रही थी. लेकिन अब वो यहां आकर खुश हैं.
इसके अलावा कुछ छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वो खुद को अकेला महसूस कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें घर की याद आ रही थी. लेकिन खाने- पीने को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही थी. ग्वालियर लौटने पर सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का शुक्रिया अदा किया.
इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं को सार्थक एप डॉउनलोड कराया गया है, जिससे इनकी मूवमेंट के बारे में पता चल सके. सभी को पहले 14 दिन तक क्वारनटीन सेंटर में रखा जाएगा. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके लिए सरकार पूरी तरह से सावधानी बरत रही है.