लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 5 सप्लायर भी गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद मामले में पुलिस ने नशे के 5 सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल, द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने ने 3 अलग-अलग मामलों में पांच ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी के पास से कुल 332 ग्राम एमफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है.
- कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली में 5 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार
- इनमें 2 महिलाएं भी शामिल, कुल 332 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई
पुलिस के मुताबिक, बरामद ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में तीन करोड़ आंकी गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 7 बजे के करीब पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में तीन अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स सप्लायार मौजूद हैं, जो भारी सांख्य में ड्रग्स की सप्लाई करने की फिराक में हैं.
इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और पहले मामले में ओम विहार के पिलर नंबर 701 के पास एक घर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके पास से 94 ग्राम एमफेटामाइन बरामद किया. पूछताछ में मनोज ने बताया कि वो एक महिला के लिए सप्लाई करता है.
दूसरे मामले में पुलिस ने ओम विहार के पिलर नंबर 703 के पास आरोपी मुकेश और एक महिला को पकड़ा. आरोपी मुकेश के पास से 43 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई, जबकि महिला के पास से 77 ग्राम बरामद हुई.
तीसरे मामले में पिलर नंबर 703 के पास एक महिला और उसका साथी पकड़ा गया. महिला के पास से 82 ग्राम ड्रग्स और उसके साथी गणेश के पास से 36 ग्राम बरामद हुई.
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के पास अलग-अलग मात्रा में ड्रग्स को बरामद किया गया था. इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.