राजस्थान में कोरोना के 36 तो उत्तर प्रदेश में 17 नए मामले
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 77 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 718 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक 4749 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली की एक गली में कोरोना के 46 मामले आने से हड़कंप मच गया. वहीं कोरोना मामले में सबसे आगे चल रहे राज्य महाराष्ट्र के मंत्री तक इस वायरस ने पहुंच बना ली. उद्धव के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ संक्रमित निकले. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
- देश में तेजी से चढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
- अब तक 23 हज़ार 77 बीमार, 718 मरीज की मौत
- महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 6400 के पार
- दिल्ली में 2300 से अधिक हुई संक्रमितों की संख्या
बिहार में 6 नए मामले
बिहार में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले हैं. इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. बिहार में अब कुल मरीजों की संख्या 176 हो गई है.
केरल में चार महीने के बच्चे की मौत
केरल में चार महीने के बच्चे की कोरोना के कारण मौत हो गई है. उसका कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. बच्चे में 22 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई थी. बच्चे को हार्ट प्रॉब्लम की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली. केरल में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में 17 नए केस
उत्तर प्रदेश में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कानपुर में 8, आगरा में 7 और लखनऊ में 2 नए केस सामने आए हैं. अब उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1527 हो गई है. इसमें तबलीगी जमात से जुड़े मरीजों की संख्या 1090 है.
राजस्थान में अब तक 2000 बीमार
राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार हो गया है. शुक्रवार को राजस्थान में 36 नए केस मिले हैं और एक शख्स की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक जयपुर में 13, झलवाड़ में 4, भरतपुर में एक और कोटा में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार हो गई है, जिसमें 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
23 हजार से अधिक बीमार
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23 हजार को पार कर गया है. मरीजों की कुल संख्या 23 हजार 77 हो गई है. इसमें से 718 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4749 लोग ठीक हो चुके हैं.