कोरोना से दिल्ली की आजादपुर मंडी में दुकानदार की मौत

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 19 हजार 984 मरीज हैं. मौत का आंकड़ा 640 हो गया है. नोएडा में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर बीती रात से सील कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार जारी है. 24 घंटे में 552 मरीज सामने आए हैं, वहीं मुंबई में आंकड़ा 3500 के करीब जा पहुंचा है. गुजरात में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो चुकी है.
  • अब तक 19 हजार 984 लोग संक्रमित
  • कोरोना से 640 मरीजों ने गंवाई जान
  • यूपी में कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती
  • नोएडा से दिल्ली जाने वाली सभी सीमाएं सील

उत्तर प्रदेश में 12 नए मामले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. कल जांच किए गए 704 सैंपल में से 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों का इलाज आगरा में चल रहा है.
 
आजादपुर मंडी में एक दुकानदार की मौत
 
दिल्ली के आजादपुर मंडी में कोरोना से पहली मौत हुई है. कल यानी मंगलवार को 57 वर्षीय एक व्यवसायी की मौत हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि जिस ब्लॉक में व्यवसायी की दुकान थी, उसे सील कर दिया गया है. उस इलाके के दुकानदारों को अपने दुकान के सामने बैरिकेड लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बिना जरूरत किसी को आने की इजाजत नहीं है.
 
राजस्थान में 64 नए मामले
 
राजस्थान में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अजमेर में 44, कोटा में 6, टोंक में 6, जयपुर में 4, भरतपुर में एक और जोधपुर में 3 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में मरीजों की संख्या 1799 हो गई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
ओडिशा में तीन नए मामले
 
ओडिशा में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 82 हो गई है, जिसमें 30 ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. कल ही सीएम नवीन पटनायक ने ऐलान किया था कि कोरोना वॉरियर्स की अगर मौत होती है तो उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा.
 
20 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
 
देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.