वार्ड 57 में डामरीकरण रोड़ का हुआ भूमिपूजन

ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 57 में आज डामरीकरण रोड का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारती जनउत्थान न्यास के अध्यक्ष डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार एवं क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि अवधेश कौरव द्वारा 44 लाख रूपये की लागत से बनने वाली डामरीकरण रोड का भूमिपूजन इंदरगंज चैराहे पर किया गया। इसके अंतर्गत इंदरगंज चैराहे से होते हुये रोशनी घर से होते हुय जीवाजी क्लब गेट तक डामरीकरण रोड का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन होने के तुरन्त बाद ही रोड बनाने कार्य शुरू कर दिया गया। लगभग 2 दिने में रोड बनकर तैयार हो जायेगा।
क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि अवधेश कौरव ने बताया कि लगभग 6 वर्षों से इन क्षेत्रों के मार्गों की हालत काफी जर्जर हो गई है, जिस कारण यहां की क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रीय जनता की मांग पर अमल करते हुए क्षेत्रीय पार्षद के काफी प्रयास करने के बाद कार्य प्रारंभ हो सका। इस निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने से यहां की जनता को काफी फायदा होगा। डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। उन्होनें कहा कि वार्ड में पेयजल समस्या के निराकरण के साथ-साथ सड़क के साथ नालियों का भी निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। कार्यक्रम में सुन्दरलाल शिवहरे, बाबूलाल शिवहरे, हरीओम गोयल, किशोर राठौर, काशीराम कुशवाह, अनिल गांधी, संजय गांधी, साकेत गोयल, दीपू कलोटिया, दीपू गोयल, श्रीकृष्ण यादव, दिनेश पाराशर, गुलाब प्रजापति, अंकित कटठल, राकेश श्रीवास आदि उपस्थित थे।