ग्वालियर संभाग के आबकारी विभाग ने जिले के अस्पतालों में 1640 लीटर सेनेटाइजर निःशुल्क वितरित किया

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। कोरोना वायरस के बचाव हेतु आज दिनांक 20/4/2020 को उपायुक्त आबकारी श्री शैलेश सिंह के मार्गदर्शन श्री एस.सी सेमिल (प्रभारी आबकारी अधिकारी विदेशी मदिरा भण्डागार ग्वालियर) द्वारा ग्वालियर,दतिया,गुना,शिवपुरी, अशोकनगर व भिंड जिले के जिला अस्पतालों में 1640लीटर सेनिटाइजर निशुल्क प्रदाय कराया गया है। उपायुक्त आबकारी श्री शैलेश सिंह ने आमजन से अपील की है कि कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए सेनिटाइजर का उपयोग करें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं, घर से बाहर जाने से पहले और घर आने पर हाथ साफ करने के लिए आवश्यक रूप से इसका उपयोग करें।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group