भारत स्काउट गाइड का स्टेशन पर जल सेवा शिविर शुरू

ग्वालियर। भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ ग्वालियर के तत्वावधान में निशुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविर का शुभारंभ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर किया गया।इस अवसर पर श्रीमती रेशू राजावत, उपाध्यक्ष राज्य परिषद भोपाल श्रीमती ममता चतुर्वेदी, प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर सुखदेव सिंह चैहान, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग ग्वालियर बृजेंद्र सिंह जादौन लालजी भाई, जिला मुख्य आयुक्त ग्वालियर डॉ आर आर एन नीखरा, जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर शकील अख्तर, इंडिया टीवी दिल्ली शिवनारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती साधना अग्निहोत्री, प्रदीप गर्ग, विनय अग्रवाल, एसडी उपाध्याय, शंकर सिंह, आदेश द्विवेदी, निधि कुशवाहा, शकुंतला तोमर, गुंजन भदोरिया, राजकुमारी शर्मा, विवेक चैखुटिया, संदीप तिवारी, प्रताप माहौर, के पी सिंह यादव, सुजीत जैन, सागर शर्मा, रितिक कुशवाहा, आशीष जाटव, नरेंद्र आदि अधिकारी पदाधिकारी स्काउट शिक्षक गाइड शिक्षिकाएं रोवर रेंजर स्काउट गाइड उपस्थित थे।
पदाधिकारियों द्वारा निशुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविर मे सेवा कार्य किया गया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के यात्रियों को शीतल जल पिलाया गया एवं उनकी बोतलों में भरा गया। यह सेवा शिविर 30 जून तक संचालित रहेगा। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर दतिया शिवपुरी गुना एवं अशोकनगर जिलों में निशुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविरों का संचालन निरंतर किया जा रहा है।