Corona Updates: यूपी में कोरोना के 43 नए केस, संक्रमण से फिरोजाबाद में मस्जिद के इमाम की मौत
भारत में कोरोना (Coronanavirus) के मरीजों का आंकड़ा 15712 तक पहुंच गया है. वहीं, 507 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2230 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में जानलेवा कोरोना वायरस से महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है. जहां, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3600 के पार जा पहुंचा है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना (Covid-19) से संक्रमित मरीज दिल्ली में ही हैं. दिल्ली में अब तक 1700 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.
- देश में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण
- भारत में अब तक 15712 पॉजिटिव केस
- कोरोना से अब तक 507 लोगों की हुई मौत
- अब तक 2230 कोरोना मरीज हुए ठीक
- देश में कोरोना के अब भी 12969 एक्टिव केस
दिल्ली: कलावती अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महीने की बच्ची की मौत
दिल्ली के कलावती अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महीने की बच्ची की मौत हो गई है. उसे 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि 16 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

यूपी में कोरोना संक्रमण के 43 नए केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें आगरा में 42 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है, जबकि एक नया केस लखनऊ में सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 164 पहुंच गया है. KGMU ने यह रिपोर्ट जारी की है. वहीं, फिरोजाबाद में कोरोना पॉजिटिव मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है.
दिल्ली के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में किए जाएंगे रैपिड टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर 42 हजार रैपिड टेस्ट किए जाएंगे. जो राज्य के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में होंगे. इसके बाद जिन लोगों में संक्रमण की संभावना होगी, उनका फाइनल टेस्ट किया जाएगा.
नागपुर में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नागपुर में रविवार को अब तक कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 72 पहुंच गया है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,334 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,334 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 27 लोगों की मौत हुई है.