Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 नए केस, 43 लोगों की गई जान

देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद 2 हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
  • 14 हजार 378 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
  • कोरोना वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार

कोरोना पॉजिटिव निकली गाजियाबाद की महिला

गाजियाबाद में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. बताया जा रहा है कि इस्लाम नगर की रहने वाली महिला की दो दिन पहले ही महिला की डिलीवरी हुई है. स्वास्थ विभाग कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी लेने में जुटा है. 
 
दिल्ली के LNJP अस्पताल से फरार कोरोना मरीज हरियाणा से मिला
 
दिल्ली के LNJP अस्पताल से  17 अप्रैल को एक कोरोना मरीज़ भाग गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मरीज को शनिवार तड़के हरियाणा से पकड़ लिया है. अब दिल्ली पुलिस उन लोगों की लिस्ट बना रही है, जो लोग कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे.
 
COVID-19: गुजरात में पिछले 12 घंटे में 176 नए केस
 
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 12 घंटे में COVID-19 के पॉजिटिव मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार शाम से अब तक 176 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,275 पहुंच गया है. गुजरात में पिछले 12 घंटों में दर्ज 176 नए पॉजिटिव मामलों में से अकेले अहमदाबाद में 143 केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 48 लोगों की जान जा चुकी है.
 
कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में अब तक 15 लोगों की गई जान
 
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक मौत की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 603 पहुंच गई है. वहीं, 15 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 45 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.
 
COVID-19: राजस्थान में अब तक 1270 केस, 19 लोगों की मौत
 
राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में शनिवार को अब तक 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि जयपुर में 2 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 1270 पहुंच गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंच गया है.
 
Coronavirus: देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 14 हजार के पार
 
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के अब तक 14378 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें कोरोना की चपेट में आए 480 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 1991 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अभी 11906 कोरोना मरीज हैं.