नोएडा में 12 नए मामले, दिल्ली में दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़ी मुसीबत

23 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे फैल रहा है. मरीजों की संख्या 800 को पार कर गई है. संक्रमण के मामले में आगरा, लखनऊ और नोएडा सबसे आगे हैं. गुरुवार की नोएडा में 12 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 90 को पार कर गगई है.

  • दिल्ली में कोरोना के 1640 कंफर्म केस
  • UP में मरीजों की संख्या 800 के पार

नोएडा में लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच नोएडा में एक 3 साल बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, सेक्टर 20 निवासी एक डॉक्टर और सेक्टर 39 के आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाली एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.

पूरे उत्तर प्रदेश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 800 के आंकड़े के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 72 नए मरीजों की पहचान से प्रशासन में हड़कंप है. पूरे सूबे के तीन जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें आगरा में 167, लखनऊ में 100 जबकि नोएडा में 92 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

यूपी के 15 जिलों के सभी हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइजिंग का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि हॉटस्पॉट इलाकों में कड़ाई करके कोरोना के संक्रमण के चक्र को तोड़ा जाए, लेकिन मरीजों के बढ़ते आंकड़े खतरनाक संकेत दे रहे हैं.

इस बीच लगातार दो दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट के चलते राजधानी दिल्ली में बन रहे सुकून का माहौल में गुरुवार को जोरदार झटका लगा. पिछले 24 घंटे के अंदर 62 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है. अब तक दिल्ली में कोरोना के कुम 1640 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

14 अप्रैल को पहली बार दिल्ली में नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. 13 अप्रैल नए मामलों की संख्या 356 थी, जो 14 अप्रैल को घटकर 51 हो गई और 15 अप्रैल को इससे भी कम सिर्फ 17 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन 16 अप्रैल को फिर से उछाल आया और 62 नए मामले दर्ज हुए. अब आंकड़ा 1640 तक पहुंच गया है.