25 मार्च से लगातार जारी है भोजन वितरण का कार्य - प्रभात मुद्गल
- April 13 2020
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। श्री भूतेश्वर शिक्षा प्रसार समिति एवं स्वामी विवेकानंद समर्थ फाउंडेशन ग्वालियर के संयुक्त प्रयास से टीम के प्रमुख नवीन यदुवंशी एवं उनकी टीम के द्वारा एक रसोईघर की व्यवस्था की गई है प्रभात मुद्गल ने महिमा न्यूज को बताया कि भोजन वितरण का कार्य पिछले 25 मार्च से लगातार किया जा रहा है भोजन के पैकेट की तैयारी अमन शर्मा विवेक दुबे अंकित किरार अमित मुद्गल की देखरेख में की जा रही है.जिसमे रोज लगभग 400 से 500 पैकेट तैयार किए जाते है।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Tags:
सिटी न्यूज़