24 घंटे में कोरोना के 796 पॉजिटिव केस, 35 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. अब तक 308 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 857 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं. रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
- देशभर में अब तक 9152 पॉजिटिव केस
- देश में अबतक 308 मरीजों की हो चुकी मौत
- दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट सील किए गए
पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा को कोर्ट ने फटकार लगाई. मनोहर लाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये याचिका पूरी तरह से गलत है.
यूपी के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट पहचाने गए
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक सूबे के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट पहचाने गए हैं. इसमें लगभग 978055 लोग रहते हैं. यहां पर बैरिकेडिंग करके सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके अलावा 25 अन्य जिलों में 62 हॉटस्पॉट हैं.
तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ाया गया
तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
'जरूरी सेवा वालों को नहीं होनी चाहिए परेशानी'
गृह मंत्रालय ने कहा कि जो सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम के तहत जरूरी सेवाओें के लिए काम कर रहे हैं. उनके काम में रोकटोक नहीं होनी चाहिए. रेलवे, एयरपोर्ट और सीपोर्ट को भी जरूरी कर्मचारियों को पास देने के निर्देश दिए गए हैं.
अब तक 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए
ICMR ने कहा कि कल तक हमने 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए. चिंता की कोई बात नहीं है. हम अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.