मुंबई के भाटिया अस्पताल में कोरोना का कहर, 11 और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. अब तक 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं. रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए

भाटिया हॉस्पिटल के 11 स्टाफ पॉजिटिव

मुंबई के भाटिया अस्पताल में कोरोना का कहर जारी है. रविराक को अस्पताल के 11 और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले. अब तक हॉस्पिटल के 25 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है. रविवार को 150 कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था. इसमें से 11 का रिजल्ट पॉजिटिव और 139 का रिजल्ट निगेटिव आया है. इससे पहले शुक्रवार को हॉस्पिटल के 13 कर्मचारियों का रिजल्ट पॉजिटिव आया था.
 
दफ्तर पहुंचने लगे मंत्री
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद मंत्रियों ने आज से दफ्तर से कामकाज शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, किरण रिजिजू समेत कई मंत्री आज दफ्तर पहुंचने लगे हैं.
 
उत्तर प्रदेश में 40 नए मामले
 
उत्तर प्रदेश में कोरोना में 40 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 36 मामले तो अकेले आगरा के हैं. अब आगरा में मरीजों की संख्या 140 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल 740 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 40 पॉजिटिव आए हैं.
 
राजस्थान में 11 नए मामले
 
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 815 हो गई है. दरअसल, सोमवार सुबह 11 नए केस सामने आए हैं. इसमें 10 केस तो अकेले भरतपुर के हैं. इसके अलावा एक केस बंसवाड़ा का है. अब तक राजस्थान का जयपुर जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां 341 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. हालांकि, गनीमत की बात है कि जयपुर के रामगंज में कोरोना संक्रमण की शुरुआत करने वाला शख्स की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है.
 
दिल्ली एम्स में तैनात ASI कोरोना पॉजिटिव
 
दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना के शिकार बन रहे हैं. एम्स में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह सफदरजंग पुलिस स्टेशन में तैनात था. फिलहाल, उसके परिवार और उसके संपर्क में आए 22 पुलिस कर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है. अब तक दिल्ली पुलिस के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.
 
भारत में मौत का आंकड़ा 300 के पार
 
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देशभर में कोरोना से 9152 लोग बीमार हैं. वहीं, इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 308 लोग जान गंवा चुके हैं.