दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट सील, मुंबई में 12 घंटे में 113 केस
देश में कोरोना महामारी का संकट बढ़ते ही जा रहा है. भारत में कोरोना के 8 हजार 356 मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक 273 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 1895 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है. आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबित, 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 1 लाख 86 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं.
- देशभर में अब तक 8 हज़ार 356 पॉजिटिव केस
- देश में अबतक 273 मरीजों की हो चुकी मौत
- दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट सील किए गए
मुंबई में 12 घंटे में 113 मामले
मुंबई में पिछले 12 घंटे में 113 मामले सामने आए हैं. वहीं धारावी में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है. यहां कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट सील
दिल्ली में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या अब 43 हो गई है. शनिवार तक ये संख्या 33 थी. रविवार को मदनपुर खादर, अबुल फजल एन्क्लेव, ईस्ट ऑफ कैलाश, खड्डा कॉलोनी जैतपुर एक्सटेंशन, बंगाली कॉलोनी, महावीर एनक्लेव, शेरा मोहल्ला गढ़ी जैसे नए इलाके सील किए गए.
बड़े स्तर पर होगा दिल्ली में सैनेटाइजेशन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिका की तरह हो. हम बड़े स्तर पर सैनेटाइजेशन ड्राइव शुरू करने जा रहे हैं. हाई रिस्क जोन में सैनेटाइजेशन कल से शुरू होने जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि अभी तक 35 इलाकों को सील किया गया है. दिल्ली में जहां भी कोई मरीज मिलेगा वो इलाका सील करेंगे. सील करने के लिए कई और इलाकों की पहचना की गई है.
अब तक 1 लाख 86 हजार कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबित 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 1 लाख 86 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं. हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा जांच पर है. रोजाना 15 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. अस्पतालों में आइसोलेशन बेड बढ़ाए जा रहे हैं. करीब 601 अस्पताल में एक लाख से अधिक बेड इंतजाम हैं. कोरोना से निपटने के लिए हमारी तैयारी मजबूत है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 716 लोगों ठीक हुए हैं.