जबलपुर: COVID-19 को मात देकर घर लौटे मम्मी-पापा और बेटी

जबलपुर. मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण के मैप पर लाने वाले शहर जबलपुर में जिस ढंग से इस बीमारी ने दस्तक दी, उसी तेजी के साथ इसे रोकने में इसे सबसे बेहतर शहर भी माना जा रहा है. जबलपुर में अब तक 10 कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ सामने आए हैं, जिनमे से 5 मरीज़ स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं.सबसे पहले 5 अप्रैल को 3 कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए थे. इनमें दुबई से यात्रा करके लौटे मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल और जर्मनी से लौटे उपनिषद शर्मा शामिल थे. डिस्चार्ज होने के बाद सभी ने डाॅक्टर्स का धन्यवाद दिया और लोगों से घरों में रहकर लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की थी.

कोरोना फाइटर्स ने साझा किए अनुभव
कोरोना फाइटर उपनिषद का कहना है कि वह जब जबलपुर पहुंचे तब उनकी तबियत खराब हुई. उसके बाद उन्होंने खुद स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और फिर जांच करवाई. कोरोना जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए और अब ठीक होकर घर वापस लौट रहे हैं. अब उन्हें अच्छा फील हो रहा है. घर लौटने के बाद उपनिषद अपनी किताबों को पलटकर वापस पुरानी ज़िंदगी की ओर लौट रहे हैं. इस बीच उन्हें सिर्फ एक बार सबसे ज्यादा डर लगा जब उनकी मां पर इस संक्रमण के फैलने का खतरा था. लेकिन, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.