दिल्ली: कोरोना के 51 नए मामले सामने आए, 4 लोग मरकज से जुड़े
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए. इनमें 4 संक्रमित व्यक्ति निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज से जुड़े हैं. दिल्ली में अब तक 720 कोरोना के मामले आए हैं जिनमें 430 मरकज से संबंधित हैं. इसी के साथ दिल्ली में गुरुवार को 3 लोगों की मौत हो गई जो कोरोना संक्रमित थे.
- दिल्ली में गुरुवार को 3 लोगों की मौत
- कुल 51 मामलों में 4 जमात से जुड़े हैं
कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 25 हॉटस्पॉट (20 पहले और 5 इलाके बाद में जोड़े गए) का ऐलान किया है. बुधवार को 20 जगहों को चिन्हित किया गया था. गुरुवार को और हॉटस्पॉट इस सूची में जोड़ दिए गए. ये जगह पूरी तरह सील होगी और लोगों की हर गतिविधि पर पाबंदी होगी. यहां सब कुछ बंद रहेंगे. लोगों को जिस चीज की जरूरत होगी, उन्हें प्रशासन को इसकी सूचना देनी होगी. गुरुवार को जिन हॉटस्पॉट की घोषणा हुई उनमें बंगाली मार्केट और सदर बाजार के नाम शामिल हैं.
दूसरी ओर सर गंगाराम अस्पताल के कुल 114 हेल्थकेयर वर्कर्स में गुरुवार को 2 पॉजिटिव पाए गए. इन 114 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया था. पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज सर गंगाराम में ही किया जा रहा है. इस अस्पताल में कोविड-19 के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं जिनमें पॉजिटिव लोगों का इलाज चल रहा है.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार से ऑपरेशन शील्ड (Operation SHIELD) शुरू करने का ऐलान किया. इसे राजधानी के 21 हॉटस्पॉट एरिया में शुरू किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाओं की डिलिवरी, सैनेटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा. ये जानकारी सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी. इससे पहले कोरोना को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने 5T प्लान बनाया था.