कोरोना: यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट होंगे सील, नहीं मिलेगी कोई भी छूट
कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5194 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है. हालांकि, 402 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. कोरोना संकट से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
- कोरोना से अबतक 149 लोगों की मौत
- 5 हजार 194 लोग कोरोना से बीमार
- 24 घंटे में सामने आए 354 नए मामले
- 24 घंटे में ही 8 लोगों ने गंवाई जान
यूपी सरकार के फैसले के क्या हैं मायने?
सीलिंग किये गए इलाकों मे किसी भी तरह के काम के लिये लोगों को बाहर निकलने की मनाही होगी. बेहद जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिये भी सिर्फ होम डिलीवरी होगी. ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं. सरकार एक सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर बनायेगी, जहां पर भी जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिये ऑर्डर दे सकते हैं. इन सभी पंद्रह जिलों मे दिये गये लॉकडाउन पासेज की फिर से समीक्षा होगी और जिनके लिये बेहद जरूरी होगा उन्हीं को पास दिये जायेंगे. सब्जी मंडियां, फल मंडियां और भीड़भाड़ वाली किसी भी गतिविधि पर पूरे जिले मे प्रतिबंध होगा. सील इलाके के बाहर आनेजाने पर रोक के दौरान दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. प्रभावित इलाके को सील करके हर घर का सैनिटाइजेशन किया जायेगा.
यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील
उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 15 जिलों के हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील किए जाएंगे. आगरा के 12 थानों में 22 हॉटस्पॉट है. नोएडा में 12 हॉटस्पॉट, कानपुर में 12 हॉटस्पॉट, वाराणसी में 4 हॉटस्पॉट मिले हैं. शामली में तीन और मेरठ में 7 तो वहीं बुलंदशहर में 3 हॉटस्पॉट मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ में भी 8 हॉटस्पॉट हैं.
कोरोना के खिलाफ एक्शन तेज: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च. स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना के विशेष अस्पताल और सेंटर बनेंगे. देश के हर जिले में कोरोना पर काम हो रहा है. जरूरत पड़ने पर हम स्टेडियम का इस्तेमाल करेंगे. केस बढ़ने के साथ हमारा एक्शन तेज होता जा रहा है.लव अग्रवाल ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 773 केस सामने आए हैं. अब तक 149 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को 32 लोगों की मौत हुई.यह सुनिश्चित किया जाता है कि न केवल आज बल्कि भविष्य में भी एचसीक्यू (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) की कोई कमी नहीं होगी.