दूध के कंटेनर में कर रहा था शराब की तस्करी, राष्ट्रपति भवन के पास से गिरफ्तार

कोरोना वायरस की बीमारी को दिल्ली सरकार महामारी घोषित कर चुकी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर रखा है. राशन, सब्जी, दूध और दवा की दुकानें, अस्पताल जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और दफ्तर बंद हैं. शराब की दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में अब शराब की तस्करी भी होने लगी है.

  • बुलंदशहर का निवासी दूधिया गिरफ्तार
  • गुरुग्राम, गाजियाबाद में कर रहा था तस्करी

शराब माफियाओं ने प्रशासन को चकमा देने के लिए नई तरकीब इजाद कर ली है. अब दूध के कंटेनर में शराब की तस्करी हो रही है. ऐसे ही एक तस्कर को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के समीप से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के पास चेकिंग के दौरान बुलंदशहर निवासी दूधिया को पकड़ने के अलावा बाइक और दूध के कंटेनर से शराब की बोतल जब्त की.

शराब की तस्करी में गिरफ्तार दूधिए का नाम बॉबी बताया जाता है. पुलिस के अनुसार वह दूध के कंटेनर में शराब लेकर गुरुग्राम से गाजियाबाद जा रहा था. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें भी बंद चल रही हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों में चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. दिल्ली में पिछले दो कुछ दिनों में शराब की चार दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद देश में 4000 के पार पहुंच गई है. इस बीमारी के कारण अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में भी अब तक 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.