कश्मीर में अब तक 109 पॉजिटिव केस, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4000 पार

देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 4067 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 109 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक 291 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 748 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई शहर में कोरोना का सबसे ज्याजा खौफ देखा जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 458 हो चुकी है, जबकि 30 मरीज की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 503 लोग संक्रमित हैं, जिनमें 320 मरीजों का निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज से संबंध हैं, जिसका मुखिया मौलाना साद फरार चल रहा है.
  • भारत में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
  • देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4067
  • अब तक 109 लोगों ने गंवाई जान, 291 हुए ठीक
  • महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 700 पार

कश्मीर में कोरोना के 3 नए मामलों की पुष्टि

कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 3 और नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 109 पहुंच गया है. जिसमें 85 मामले कश्मीर, 18 जम्मू और 3 अब फिर 3 नए मामले कश्मीर से सामने आए हैं.
 
UP में लॉकडाउन खुलने की संभावना नहीं: अवनीश अवस्थी
 
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि एक भी कोरोना का केस प्रदेश में होगा तो हम लॉकडाउन खोलने की कंडीशन में नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन खुलने में समय लगेगा. लखनऊ के सदर और वाराणसी में पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि जहां भी मामले मिल रहे हैं, उन इलाकों पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है.
 
लॉकडाउन पर होगी हाई पावर कमेटी की बैठक
 
लॉकडाउन पर आज शाम 6 बजे हाई पावर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें 4 अप्रैल के बाद की योजना पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके साथ ही जिन राज्यों में लॉकडाउन हटेगा वहां धारा 144 लागू रहेगी.
 
24 घंटे में कोरोना से 13 मौतें, 693 पॉजिटिव केस: स्वास्थ्य मंत्रालय
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से अब तक 109 लोगों की जान गई है. 24 घंटे में कोरोना से 13 मौतें हुई हैं, जबकि 693 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.