सिंधिया को लेकर कांग्रेस में पड सकती है फूट ?

कांग्रेस में जब से कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया है उसके बाद से अब कार्यकर्ता सिंधिया को सीएम प्रोजेक्ट करने के लिए खुलकर मैदान में आ गये हैं। कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर लगता है कि कांग्र्रेस में कभी भी फूट पड सकती है और उसके कई नेता पाला बदल सकते हैं।
राजनैतिक पंडितों का मानना है कि कार्यकर्ता अब जिस प्रकार से सिंधिया को प्रोजेक्ट करना चाहते हैं उसे देखकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंदर से नाराज हैं। हालांकि कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अभी पार्टी में संतुलन बैठाने का प्रयास किया गया है, लेकिन सिंधिया समर्थकों द्वारा लगातार सिंधिया को प्रोजेक्ट करने की मांग करने से अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता सकते में हैं। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भददे प्रदर्शन को देखते हुए अब या तो पार्टी में शांति से बैठना चाहते हैं या फिर किसी अन्य पार्टी में जा कर पाला बदलने को भी देख रहे हैं। अब देखना है कि आगामी दिनों में सिंधिया समर्थकों की नारेबाजी क्या गुल खिलाएगी इसका इंतजार रहेगा।