देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2900 के पार, MP में एक और मौत

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान और तेलंगाना में आज एक-एक मौत हुई है. वहीं, यूपी के आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग पर बने रहें...
  • देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2900 के पार
  • इस खतरनाक संक्रमण से अब तक 71 की मौत
  • पिछले 24 घंटे में देश में 490 नए मामले सामने आए

2900 से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 के पार हो गई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज सुबह 36 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. 2 अप्रैल को मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
 
आगरा में 25 नए मामलों की पुष्टि
 
आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक, यहां मरीजों की संख्या 45 हो गई है.
 
तेलंगाना में बुजुर्ग महिला की मौत
 
तेलंगाना के रंगारेड्डी में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.
 
राजस्थान में महिला की मौत
 
राजस्थान के बीकेनार में आज सुबह एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 191 हो गए हैं. इसमें 40 तबलीगी जमात के हैं.