दिल्ली में कोरोना के 384 केस, 24 घंटे में 91 बढ़े, हालात चिंताजनक: केजरीवाल
कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है. वहीं, 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि लोग रविवार की रात को नौ बजे अपने घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएं. एकता का संदेश देकर हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है.
- भारत में कोरोना वायरस के मामले 2500 के पार
- कोरोना पर देश के नाम पीएम मोदी का संदेश
- कोरोना के अंधकार को प्रकाश से मात दें: PM मोदी
- गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ की थी बैठक
नोएडा में कोरोना के 2 नए केस
नोएडा में कोरोना वायरस के आज 2 केस सामने आए हैं. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 42 हो गई है. नोएडा में कोरोना के मरीजों की ये जानकारी शाम 5 बजे तक की है.
दिल्ली में कोरोना के 384 मरीज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 384 मरीज हैं. कल तक ये 293 थे. 24 घण्टे में कोरोना के 91 मरीज बढ़ गए हैं. ये काफी चिंताजनक लगता है. सीएम ने कहा कि 384 में से 58 मरीज विदेश यात्रा वाले हैं. इनमें से बहुत से दिल्ली के भी नहीं हैं. 259 वो हैं जो मरकज में पहुंचे थे.
लखनऊ का सदर बाजार इलाका सील
लखनऊ के सदर बाजार इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां पर किसी के भी आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे लोग सदर बाजार की मस्जिद में रुके थे. कोरोना के संक्रमण की आशंका के चलते पूरे इलाके को सील किया गया है.लाउडस्पीकर से लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच राजधानी का एक इलाका सील किया गया.
359 बाल कैदी छोड़े जाएंगे
उत्तर प्रदेश में करीब 359 बाल कैदी छोड़े जाएंगे. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बालगृह से इन कैदियों की रिहाई होगी. इन कैदियों को तीन साल की तक सजा मिली है. प्रदेश के बालगृहों मे करीब 30,000 बच्चे बंद हैं. कोर्ट ने ये फैसला कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लिया है.
हाई कोर्ट के जज ने यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्देश दिया.
हाई कोर्ट के जज ने यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्देश दिया.
तबलीगी जमात से जुड़े 647 मरीज आए सामने-स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 14 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 मरीज आए सामने आए हैं. एक गलती की वजह से इतने मामले बढ़ गए. अब अगर इस तरह की गलती हुई तो हम और पीछे चले जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात की वजह से पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में 647 केस कोरोना के मिले हैं.