CM योगी की डांट का असर, जिस कंपनी से फैला नोएडा में कोरोना, वह हुई सील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डांट का असर दिखने लगा है. नोएडा जिला प्रशासन ने मंगलवार को सेक्टर-135 स्थित सीजफायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया है. यह वही कंपनी है, जिसके कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इस कंपनी के उपर कार्रवाई न किए जाने पर सीएम योगी कल बिफर पड़े थे और अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी.

  • नोएडा में अब तक कोरोना के 37 केस
  • सीएम योगी ने अफसरों की ली थी क्लास
  • योगी की क्लास के बाद नींद से जागे अफसर

इसके बाद आज एसडीएम प्रसून द्विवेदी ने सेक्टर 135 में स्थित सीजफायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को आगामी आदेशों तक सील कर दिया. नोएडा में इसी कंपनी के चलते सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इस कंपनी पर कार्रवाई न होने से पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी.

नोएडा में अब तक 37 केस

नोएडा में अबतक 37 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यूपी में सबसे ज्यादा मामले यहीं के हैं. यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद नोएडा पहुंचे हैं और अफसरों की क्लास ली. नोएडा और गाजियाबाद का हवाई सर्वे सर्वेक्षण के बाद जब सीएम जमीन पर उतरे तो नोएडा प्रशासन की क्लास ले ली.

सीएम योगी ने लगाई थी फटकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री की नाराजगी का अफसरों को सामना करना पड़ा. सीएम ने प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर फटकार लगा दी. उन्होंने सवाल पूछा कि 2 महीने पहले अलर्ट जारी करने के बावजूद नोएडा में लापरवाही क्यों बरती गई? एक दूसरे पर जिम्मेदारी टाली जा रही है.

नोएडा डीएम का हुआ तबादला

फटकार के बाद नोएडा के डीएम बीएम सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांग ली है. चिट्ठी लिखकर कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता. इसके बाद उनका तबादला कर दिया गया. सुहाष एलवाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है. इसके साथ ही नोएडा जिला प्रशासन ने दोषी कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.