दिल्ली में कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी बजट
कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन है. इसके बावजूद दिल्ली का बजट सोमवार को ही पेश होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की घोषणा करते समय कहा कि विधानसभा का बजट सत्र है तो वहां का काम जारी रहेगा. अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहला बजट होगा. हालांकि दिल्ली में बजट पहले 25 मार्च को पेश किया जाना था, लेकिन शनिवार को इसकी तारीख बदलकर 23 मार्च कर दी गई जिस समय लॉकडाउन की घोषणा नहीं हुई थी.
- कोरोना: दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन
- केजरीवाल सरकार का आज पेश करेगी बजट
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जो गारंटी पत्र और घोषणा पत्र में वादे किए हैं, उनकी सीधी झलक बजट में दिखाई देगी. माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार बजट में प्रमुख रूप से बिजली सब्सिडी, फ्री पानी, बस में महिलाओं व छात्रों की फ्री यात्रा के लिए सब्सिडी में अच्छे खासे धन की व्यवस्था रखेगी. इसके अलावा सालों से लंबित बस क्यू शेल्टर,बसों में सीसीटीवी कैमरे और मोहल्ला मार्शल और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा के लिए भी बड़ी राशि बजट में आवांटित की जा सकती है.
कोरोना वायरस की महामारी के संकट से उबरने के लिए केजरीवाल सरकार बजट में प्रावधान रख सकती है. एमसीडी के बजट में जिस प्रकार महामारी से निपटने की व्यवस्था होती है, इसी तर्ज पर दिल्ली सरकार भी महामारी से बचने के लिए बजट में तमाम घोषणाएं कर सकती है. इसके लिए चाहे तो सरकार लोगों को राहत देने के लिए राहत पैकेज की व्यवस्था बजट में कर सकती है.
दिल्ली सरकार का चालू वित्तवर्ष का बजट 60 हजार करोड़ रुपए का है, जिसमें काफी धन खर्च नहीं हो सके हैं. लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होने के कारण वित्तवर्ष में कई योजनाओं के लिए रखी गई राशि खर्च नहीं हुई है. ऐसे में केजरीवाल सरकार फिर भी बजट 63-64 हजार करोड़ रुपए तक रखे जाने की संभावना है.