महाराष्ट्र में तीसरी मौत, अबतक 8 लोगों ने गंवाई जान, 419 हुई मरीजों की संख्या

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 419 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं. दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है.
  • कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत
  • कुल 23 राज्यों में कोरोना ने पसारे पैर
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 89 पॉजिटिव केस
  • UP के नोएडा में 8 लोग कोरोना पीड़ित

एक और कोरोना मरीज की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है. मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी.  हालांकि, वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था. इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उसकी मौत हुई है.
 
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम
 
दिल्ली में लॉकडाउन का असर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है. डीएनडी फ्लाईओवर पर एक किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. पुलिस लोगों का आई कार्ड देखने के बाद ही उनको एंट्री दे रही है. लोग परेशान हैं.
 
पटना एम्स का ओपीडी बंद
 
कोरोना वायरस के कारण बिहार की राजधानी पटना के एम्स का ओपीडी आज से अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है. एम्स प्रशासन ने फैसला किया है कि अब सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी.
 
CM केजरीवाल ने की अपील
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना को मिलकर हराएंगे.