विधानसभा अध्यक्ष करते रहे इंतजार, बागी विधायकों ने लिखा पत्र, कहा- सुरक्षा का है मसला, ऐसे ही स्वीकार करें इस्तीफा

भोपाल. मध्य प्रदेश में सियासी हलचल लगातार जारी रही है. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को बेंगलुरु में रुके नाराज 16 विधायकों ने पत्र लिखा है. इस पत्र में इन विधायकों ने सुरक्षा के मद्देनजर स्पीकर के सामने मौजूद होने से इनकार किया. इसके साथ ही विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से इन सभी का इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया है. इन विधायकों ने ईमेल के जरिए विधानसभा स्पीकर को अपने इस्तीफे भेजे हैं. इस बीच एमपी सरकार  के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि ये विधायक सीआरपीएफ की सुरक्षा ले सकते हैं. इसपर मध्यप्रदेश सरकार को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इन विधायकों को मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा देने से पूरी तरह सक्षम है.

जानिए कौन हैं ये विधायक
कांग्रेस के इन 16 विधायको में जजपाल सिंह जज्जी, बृजेंद्र सिंह यादव, रणबीर सिंह जाटव, कमलेश जाटव, गिर्राज दण्डोतिया, मनोज चौधरी, ओ.पी.एस. भदौरिया, रक्षा संतराम सरौनिया, सुरेश धाकड़, राज्यवर्धन सिंह प्रेमसिंह, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, जसमंत सिंह जाटव, मुन्नालाल गोयल, रघुराज सिंह कंषाना और ऐदल सिंह कंषाना का नाम शामिल है.वहीं, एक अन्य खबर के अनुसार, राज्यपाल लालजी टंडन से विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह राजभवन में मुलाकात की है. इस दौरान सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने फीडबैक दिया. राजनीतिक गतिविधियों के बीच विधानसभा सत्र पर राज्यपाल की नजर लगातार बनी हुई है. बता दें, राज्यपाल टंडन ने कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.