वाराणसी: तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 15 करोड़ की कीमत की अवैध ड्रग बरामद
देश में इन दिनों अवैध ड्रग तस्कर के कई मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जहां वाराणसी से तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
- वाराणसी में अवैध ड्रग बरामद
- 3 ड्रग तस्कर भी हुए गिरफ्तार
वाराणसी की डीआरआई टीम ने 15 करोड़ रुपए का अवैध ड्रग बरामद किया है. इसके साथ ही टीम ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. डीआरआई का कहना है कि दिल्ली के रास्ते ये ड्रग मलेशिया सप्लाई होने वाला था. आरोपियों के पास से 50 किलोग्राम अवैध एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुआ है.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डीआरआई की टीम ने तीन तस्करों को सियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. वाराणसी स्थित दफ्तर पर तलाशी के दौरान डीआरआई ने 50 किलो वजन का 15 करोड़ रुपये की कीमत वाला एंफेटामाइन बरामद किया है.
डीआरआई की टीम के मुताबिक ये ड्रग युवाओं में काफी लोकप्रिय है. रेव पार्टियों में भी इस ड्रग का काफी इस्तेमाल किया जाता है. एंफेटामाइन एक ऐसा ड्रग है जो सीधे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है. वहीं डीआरआई का कहना है कि पकड़े गए तीनों तस्करों में से दो तमिलनाडु और एक केरल का रहने वाला है.
वहीं आरोपियों को पकड़ने के बाद डीआरआई उनसे पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच कर रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग तस्करी में शामिल हैं.