ग्वालियर पुलिस ने 4 साल के बच्चे को परिजन परिजनों से मिलाया

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। चार मार्च 2020 को एक चार साल का बच्चा हेम सिंह की परेड पर माधौगंज थाने में पदस्थ सउनि0 महेश सिंह यादव को रोता हुआ मिला एक घण्टे में बडी लगन व मेहनत से ढूडकर उसकी मां ललिता जाटव व मामा आकाश जाटव को सुपुर्द किया । मां ललिता पत्नी पुरूषोत्तम जाटव नि0 ग्राम जवाहर पुरा थाना देहात भिण्ड अपने भाई आकाश घर कारवारी मोहल्ला थाना माधौगंज मे आयी थी । उसका बच्चा अंश उम्र 04 साल का उससे भटक गया था जो गस्त करते हुये सउनि0 महेश सिंह व प्रआर0 रामलखन शर्मा को रोता हुआ हेम सिंह की परेड पर मिला जो बोल नही पा रहा था । जिसे आस-पास के सभी मोहल्ला में घुमा कर पूछताछ की तो पता चला की आकाश जाटव नि0 कारवारी मोहल्ला के यहा भिण्ड से उसकी बहिन आयी है शयद उसका लडका होगा । पता किया तो लडका अपनी मा को देख कर दोनो चिपट कर रोने लगे । जनता ने भूर भूर प्रशंसा की गई ।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group