माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने होली के संबंध में ली शांति समिति की बैठक

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। होली के त्यौहार को देखते हुए श्री एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशन में थाना स्तरीय शांति समिति बैठक का आयोजन माधौगंज थाना में आयोजित किया गया। यह शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी प्रशांत यादव जी के निर्देशन में होली का त्यौहार के संबंध में सभी शांति समिति के गणमान्य नागरिकों के साथ ली गई शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश होली के पावन द्वार पर कोई भी असंवैधानिक घटना ना घटे और त्योहार का आम पब्लिक आनंद उठा सकें इस बैठक में थाना प्रभारी प्रशांत यादव जी ने सभी गणमान्य लोग जो समिति में उपस्थित हुए थे उन्होंने अपने क्षेत्र संबंधी सुझाव भी दिए

और उनका निराकरण करने के लिए थाना प्रभारी ने सुझाव दिए कोई भी बाहरी उपद्रवी यदि आपको देखता है जो द्वार पर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करें उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को दी जाए उन्होंने अब अपना मोबाइल नंबर भी सभी को दिया और होली की शुभकामनाएं सभी शांति समिति के गणमान्य नागरिकों को दी इस शांति समिति बैठक में राजेंद्र सिंह दंडोतिया महबूब का चैन वाले राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव राजा लाला सेवा रे डॉक्टर तस्लीम खान शरीफ उद्दीन नियाजी श्रीकांत नामदेव फूल सिंह मुकुंद अग्रवाल बुंदू खान मोनू भटनागर अशोक चौहान बलवंतराव डोंगे संदीप सिंह उमरिया संतोष राठौर आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए अंत में सभी गणमान्य समिति के सदस्यों को थाना प्रभारी द्वारा सलवार की व्यवस्था की गई।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group