Share Market: शेयर बाजार पर फिर कोरोना का कहर, सेंसेक्स में 482 अंक की भारी गिरावट

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आई है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर  खुला और सुबह 9.18 बजे तक ही करीब  482 अंक फिसलकर 40,688 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला और सुबह 9.30 बजे तक 136 अंक की गिरावट के साथ 11,945 तक चला गया.

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा है.  यह ईरान और इटली में भी फैल चुका है. इससे दुनिया के बाजारों में घबराहट है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अब कहा है कि कोरोना के असर से दुनिया की जीडीपी में 1 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.

भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई के आईटी और टेक के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में हैं. बीएसई मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई है.

रुपये में भी सोमवार को 24 पैसे की गिरावट आई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 71.89 पर खुला. इसके पिछले कारोबारी दिन रुपया 71.65 पर बंद हुआ था.

पिछले हफ्ते भी गिरा था बाजार

पिछले हफ्ते गुरुवार को सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स 153 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,170.12 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 12,080.85 अंक पर बंद हुआ.

शुक्रवार को महाश‍िवरात्रि की वजह से शेयर बाजार बंद थे.गुरुवार को सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा टेक सीमेंट सर्वाधिक नुकसान में रहे. वहीं दूसरी तरफ मुख्य रूप से इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, पावर ग्रिड और ओएनजीसी में तेजी रही.

ट्रंप के दौरे पर रहेगी बाजार की नजर, जीडीपी डेटा का इंतजार

कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक प्रभाव पड़ने की चिंता से निवेशक थोड़े सतर्क हैं. भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कोरोना वायरस के अलावा अन्य वैश्विक घटनाक्रमों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापारिक करारों पर होगी.

वहीं, बाजार को इस सप्ताह जारी होने वाले जीडीपी के आंकड़ों का भी इंतजार रहेगा. महीने का आखिरी सप्ताह होने के कारण फरवरी सीरीज के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस यानी एफऐंडओ अनुबंधों की एक्सपायरी को लेकर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.