कार्यकर्ताओ का हक मार सकती है पेरासूटी नियुक्तियां...?

ख़बर सूत्रों के हवाले से...मेहनत कर दरिया में डाल शायद इसी कहावत को प्रदेश भर के कार्यकर्ता याद कर रहे है जिन्होंने प्रदेश में सत्ता लाने में खून पसीना एक कर दिया और जब निगम मंडलो की नियुक्ति की बारी आई तो पैराशूट जैसी नियुक्ति हो रही है जिन्होंने कभी कांग्रेस के किसी भी आंदोलन को करना तो दूर उसमे भाग भी नही लिया ।
क्या महिला कांग्रेस क्या कांग्रेस क्या सेवादल सभी के कार्यकता दांतो तले उंगली दवा लेते है जब उनका हक मारकर किसी व्यापारी किसी समुदाय य किसी की पत्नी य बेटी को नियुक्त कर उन पर थोप देते है।और सूत्रों की माने तो आने वाली सूची में भी यही होने वाला है कॉंग्रेस के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधि की पत्नी को ओर बड़े बिजनिस में कई बेटी को ग्वालियर में रहते हुए प्रदेश की जिम्मेदारी मिल सकती है वही अन्य निगम मंडलो में भी कार्यकर्ताओ का हनन होने की पूरी संभावना है।