Delhi Election Results 2020: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election Results 2020) के लिए मतगणना (Counting) जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी पिछले बार के मुकाबले कहीं बेहतर हालात में नजर आ रही है. दोपहर डेढ़ बजे तक आए रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) 58 सीटों पर तो भाजपा (BJP) 12 सीटों पर आगे थी. रुझानों से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी भले ही स्पष्ट बहुमत हासिल करते नजर आ रही है, लेकिन उसे एक बड़ा झटका मनीष सिसोदिया के तौर पर लगते नजर आ रहा है. डिप्टी सीएम सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से पिछड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से कपिल मिश्रा और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जैसे चर्चित उम्मीदवार भी अपनी सीटों पर पिछड़ते नजर आए. उधर, रुझानों से उत्साहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.

दिल्ली चुनाव के नतीजे आने लगभग साफ हो चुके हैं और तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी बड़े बहुमत के साथ सरकार बना रही है. नतीजों में AAP को 60 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं तो बीजेपी 10 से कम सीटों पर सिमट रही है. कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में विफल साबित हुई है.