ग्वालियर जिले में ऊर्जा डेस्क द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर| पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार म0प्र0 के 12 जिलों में ऊर्जा डेस्क का प्रारंभ की गयी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में एंव अति0 पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर शहर (पष्चिम) नगर पुलिस अघीक्षक ग्वालियर समीर सौरभ तथा उपपुलिस अधीक्षक (महिला सेल) राजेश गुप्ता के निर्देषन में ग्वालियर जिलें के अतर्गत 17 थानों में ऊर्जा डेस्क प्रारंभ की गयी।ग्वालियर पुलिस की ‘‘ऊर्जा डेस्क’’ महिलाओं को जागरूक करने में सहायक सिद्ध हो रही है। ग्वालियर पुलिस का यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है।
वरिष्ठ अधिकारियों के परिपालन में महिला सैल प्रभारी उनि0 सुरूचि शिवहरे द्वारा डेस्क के कई सेमिनारों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों एंव काॅलेजों में जाकर बालिकाओं एंव महिलाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये गये एंव ऊर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी दी गयी तथा उन्हे बताया गया कि वह अपनी षिकायत लेकर थाने में बने ऊर्जा डेस्क । वर्तमान में ग्वालियर जिले के 17 थानों में ऊर्जा डेस्क संचालन हो रही है।ऊर्जा डेस्क में थानों में आने वाली सभी पीडित महिलाओं की षिकायत को गंभीरता से सुनकर तत्काल निर्णय लिया जाता है। ऊर्जा डेस्क में महिला उत्पीडन संबंधी मुद्दो पर सवेंदनषील तरीकों के साथ महिलाओं के प्रकरण में सुनवाई की जाती है।
इसी के तारतम्य मे दिनांक 24.01.2020 को भगवत सहाय सभागार ग्वालियर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे महिला सेल प्रभारी उनि0 सुरूचि शिवहरे ,म.आर.रश्मि भार्गव मय महिला सेल की टीम एवं थाना कम्पू उनि0 पायल शर्मा, मआर0 भारती शर्मा, थाना पुरानी छावनी से प्रआर0 राजकुमारी के द्वारा उर्जा डेस्क प्रदर्षनी लगाइ गई जिसमे प्रदर्षनी मे आने वाली सभी बच्चियों, छात्राओ एवं महिलाओं को महिला सम्बधितघटितअपराधो के बारे मे जानकारी दी गई एवं उन्हे पेम्पलेट, पोस्टर एव हेल्पलाइन नम्बर के कार्डो का वितरण किया गया ।
इन्होने कहा-
महिला बाल विकास अधिकारियो द्वारा भगवत सहाय सभागार ग्वालियर मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे हमारे द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिस में महिलाओं को महिलाओं को अपराधो के बारे में बताया गया है.
सुरुचि शिवहरे
(महिला सेल प्रभारी )
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group