सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ हमारी बिटिया सेल्फी अवार्ड
महिमा न्यूज़,ग्वालियर|"बेटी है तो कल है" सामाजिक संस्था द्वारा विगत पाँच वर्षों से आयोजित होने वाले हमारी बिटिया सेल्फी अवार्ड का आयोजन इस वर्ष भी रविवार को 4 बजे से गांधी शिल्प बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ट्रांस्पोरी डिप्टी कमिश्नर महेंद्र सिंह सिकरवार कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईजी अशोक गोयल ने की वही विशिष्ट श्रीमती समीक्षा गुप्ता,वराहुल पाठक,उपष्टित थे।सर्वप्रथम अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि हमारी बिटिया सेल्फी अवार्ड कार्यक्रम करने का उद्देश्य इस भाग दौड़ भारी जिंदगी में अपने परिवार को भी समय देना चाहिए ओर एक सेल्फी जरूर लेना चाहिए .

कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रेमी एवं आभार डॉ वन्दना शर्मा ने व्यक्त किया
ततपश्चात श्री गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई.मा बेटी सेल्फी अवार्ड में प्रथम प्रियंका चौहान,द्वतीय पूनम पार,तृतीय पूर्णिमा कुशवाह तो संजू नरवरिया,डोली पाल,हितैशी दुवेदी,मीनाक्षी पाठक ओर पूनम दुबे को आकर्षक सेल्फी अवार्ड दिया गया।वही पिता पुत्री अवार्ड में प्रथम उमेश गुप्ता,द्वतीय पर विनोद साहू व अजय सिंह,तृतीय पर पवन मिश्रा,तो विश्वेश,पीयूष बांदिल, विपुल वर्मा को आकर्षक सेल्फी अवार्ड मिला।फेमली सेल्फी अवार्ड में प्रथम विजय शर्मा व सोनिया ढोढ़ी, द्वतीय साकेत गोयल,तृतीय अमित गुप्ता परिवार रहे वहीं ज्योति

अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल व राहुल गुप्ता को आकर्षक सेल्फी अवार्ड मिला ।साथ ही सास बहू सेल्फी अवार्ड में प्रथम रुखसार खान,द्वतीय मिथलेश पटेरिया,तृतीय नेहा गोस्वामी रही वी आकर्षक रुचिका राठौर को आकर्षक तो पूजा अग्रवाल को बेस्ट फ्रेंड सेल्फी अवार्ड अतिथियों द्वारा दिये गए।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के साथ इमरान गोरी,पियूष शिवहरे,अभिषेक शिवहरे ,मुजीब खान, अशोक जैन,प्रियंका जैन,शालीन शर्मा,डीसी तिवारी,शिखा सोनी,संध्या बापट,आशीष चौहान,अंजुम बानो,मंजू बघेल उपस्थित थी।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group