हाई कोर्ट जज बनकर संभाग आयुक्त को शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए किया फोन, ठग गिरफ्तार

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। संभागायुक्त एमबी ओझा द्वारा दिये गये पत्र जिसमें उनके द्वारा 7 जनवरी को आगंतुक मनीष शर्मा द्वारा स्वंय को जस्टिस विवेक शर्मा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा भेजा जाना बताया जाकर शस्त्र लाइसेंस पास करने के संबंध मे मिलने और मोबाइल नंबर 9425108965 धारक द्वारा स्वंय को जस्टिस विवेक शर्मा बताते हुऐ आवेदक मनीष शर्मा के शस्त्र लायसेंस के प्रकरण को पास करने की सिफारिश करने के संबंध मे मुलाकात की । उनके द्वारा बताया गया कि जब उनके द्वारा जबलपुर उच्च न्यायालय मे तस्दीक कराई गई तो ज्ञात हुआ कि जस्टिस विवेक शर्मा नामक कोई जज वहां पदस्थ नही है। उक्त ठग पर कार्यवाही करने हेतु पत्र दिया था। संभागायुक्त द्वारा दिये गये पत्र को एसपी नवनीत भसीन द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त पत्र मे दिये गये तथ्यों की जांच क्राईम ब्रांच से कराई जाकर ठग को गिरफ्तार करने के निर्देश एएसपी अपराध पंकज पाण्डेय एवं डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर को दिये।
प्रकरण मे प्राप्त मोबाइल नंबर के आधार पर धारक का नाम पता ज्ञात कर मुखबिर की मदद से 11 जनवरी को थाना प्रभारी टीआई दामोदर गुप्ता एवं सायबर नोडल इंस्पेक्टर पंकज त्यागी द्वारा मय क्राईम टीम के मेहनत कर आरोपी अजय शंकर त्यागी को नाका चन्द्रबदनी थाना झांसीरोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उनसे अपना नाम मनीष शर्मा उर्फ अजय शंकर त्यागी पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी 290, महादजी नगर, चिरवाई नाका थाना कम्पू जिला ग्वालियर बताया। उक्त ठग के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में धारा 419,170 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया जाकर ठगी मे शामिल अन्य लोगों के संबंध मे पूछताछ की जारही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त आरोपी (ठग) को गिरफ्तार
करने मे थाना प्रभारी टीआई दामोदर गुप्ता, सायबर नोडल निरी पंकज त्यागी, एसआई शैलेन्द्रसिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रआर0 दिनेश तोमर, योगेन्द्र तोमर, नरवीर, विवेक पाठक, अभिषेक तिवारी, धीरेन्द्र राजावत आदि ने आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group