टी.आई माधोगंज प्रशांत यादव को मिली बड़ी कामयाबी,शातिर चोरो से चोरी के 5 लाख 50 हजार के मोबाइल बरामद
महिमा न्यूज,ग्वालियर| पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन ने ग्वालियर जिले मे चोरी की बारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशो की धरपकड़ के लिये जिलें के समस्त पुलिस अधिकारियों एव थाना प्रभारियों को बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया था। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देषानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पष्चिम श्री सतेन्द्र सिंह तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर हेमंत तिवारी द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित कर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशो की गिरफ्तार करने हेतु निर्देषित किया।
(चोरो से बरामद किये हुए 40 मोबाइल कुल कीमत 5 लाख 50 हजार )
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन मे दिनांक 03.01.2020 को थाना प्रभारी माधौगंज प्रशांत यादव को मुखबिर द्वरा सूचना प्राप्त हुई कि थाना माधौगंज क्षेत्रांतर्गत नवदीप ट्रेवल्स से चोरी हुए मोबाइल के कार्टून के मोबाइलों को एक संदिग्ध व्यक्ति बेचने की फिराक मे राॅक्सीपुल के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को थैले के साथ धरदबोचा। पकड़ गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सतीष कुषवाह पुत्र चैन सिंह उम्र 22 साल निवासी गंजीवाला मौहल्ला, थाना माधौगंज, ग्वालियर बताया। उसके पास से मिले थैले की तलाषी लेने पर उसमे 10 मोबाइल वीवो कंपनी के मिलें। मोबाइलों के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने साथी नीरज कुषवाह उर्फ गबरू के साथ मिलकर दिनांक 18.12.2019 को नवदीप ट्रेवल्स के ऑफिस से एक कार्टून चुराया था। जिसमें उनको 58 मोबाइल वीवो कंपनी के मिलें, जिसमें से 17 मोबाइल मैने व नीरज ने लवेष यादव को बेच दिये और 13 मोबाइल नीरज ने अपने पासरख लिये एवं शेष मोबाइल उन्होने
इंदौर मे बेच दिये थे। गिरफ्तार शातिर चोर सतीष कुषवाह की निषादेही पर नीरज कुषवाह उर्फ गबरू पुत्र पूरन सिंह कुषवाह निवासी गंजीवाला मौहल्ला, लष्कर, ग्वालियर को लक्कड़खाना पुल से एवं लवेष यादव उर्फ छोटू पुत्र झम्मनलाल यादव उम्र 23 साल निवासी न्यू पारस विहार काॅलोनी हाल निवासी किषनबाग, बहोड़ापुर, ग्वालियर को बहोड़ापुर तिराहे से गिरफ्तार किया जाकर इसके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल बरामद किये। गिरफ्तार चोरों से पुलिस द्वारा अन्य मोबाइलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये चोरों से ग्वालियर शहर मे हुई चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। फरियादी नुसरत खान द्वारा दिनांक 18.12.2019 को थाना माधौगंज मे नवदीप ट्रेवल्स के आॅफिस से 58 मोबाइल के कार्टून के चोरी हो जाने की शिकायत की थी। जिस पर से थाना माधौगंज मे चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उसकी जांच की जा रही थी।
बरामद मषरूका:
1. सतीष कुषवाह पुत्र चैन सिंह उम्र 22 साल निवासी गंजीवाला मौहल्ला, थाना माधौगंज, ग्वालियर से 10 मोबाइल वीवो कंपनी के।
2. नीरज कुषवाह उर्फ गबरू पुत्र पूरन सिंह कुषवाह निवासी गंजीवाला मौहल्ला, लष्कर, ग्वालियर से 13 मोबाइल वीवो कंपनी के।
3. लवेष यादव उर्फ छोटू पुत्र झम्मनलाल यादव उम्र 23 साल निवासी न्यू पार विहार काॅलोनी हाल निवासी किषनबाग, बहोड़ापुर, ग्वालियर से 17 मोबाइल वीवो कंपनी के।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त बदमाषों को गिरफ्तार करने व माल बरामदगी मे थाना प्रभारी माधौगंज निरी0 श्री प्रषांत यादव, उनि0 अरविंद सिंह तोमर, सउनि महेष सिंह यादव, प्रआर रामलखन शर्मा, आर0 सागर सिंह, सतीष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group