हाजीपुर जेल हत्याकांड में प्रशासन की कार्रवाई, जेलर समेत पांच निलंबित

हाजीपुर जेल के अंदर शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब 55 किलो सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी मनीष सिंह की एक अन्य कैदी राजा सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना तकरीबन 2:30 बजे की है जब मनीष सिंह जेल के अंदर घूम रहा था. उसी दौरान राजा सिंह ने वहां पहुंचकर उसके सीने में 3 गोलियां दाग दी. मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा समेत जिला प्रशासन और जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां से हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल और तीन खाली कारतूस बरामद किए.

जेल सुरक्षा में बड़ी लापरवाही

जेल में हुए इस हत्याकांड के बाद जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए कि आखिर जेल के अंदर राजा सिंह को पिस्तौल कैसे मुहैया कराया गया.

जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने यह कबूल किया था कि जेल के अंदर पिस्तौल पहुंचाना जेल सुरक्षा में बहुत बड़ी लापरवाही रही है और इसी को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने जेलर समेत पांच पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.

 

प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मृतक कैदी मनीष सिंह का लूट कांड के एक और सहयोगी अनु सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था. बताया जा रहा है कि अनु सिंह ने ही राजा सिंह को 10 लाख की सुपारी देकर जेल के अंदर मनीष सिंह की हत्या करवाई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.