आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। घाटीगांव में अवैध शराब की बिक्री करते हुए आबकारी अमले ने तस्कर को गिरफ्तार कर माल जप्त किया है मीडिया को जानकारी देते हुए सहायक जिला आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी ने बताया कि आबकारी आयुक्त,कलेक्टर ग्वालियर के निर्देशन में ज़िले में निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 3-1-2020 को ए.बी. रोड़ ग्राम घाटीगांव में मनीष द्विवेदी आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आकाश पुत्र यदुनाथ सिकरवार

30 वर्ष नि. घाटीगांव के कब्जे से 2 पेटी (प्लेन ,मसाला,गोआ,एम.डी के कुल 105 पाव/19 बल्क लीटर देशी ,विदेशी अवैध मदिरा बरामद की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी के साथ प्रधान आरक्षक नरेश चौहान, शिवनंदन शर्मा,आरक्षक सुशील करगेया, विनोद कछोरियां चंदशेखर पंवार ,संजय भदौरिया ,शिवराज सिंह गुर्जरएवं महिला आरक्षक एकल कुटे का विशेष योगदान रहा। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 1 a का प्रकरण कायम किया गया।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group