कलचुरी कलार महासभा का नववर्ष मिलन समारोह GYMC क्लब में 7 जनवरी को
महिमा न्यूज़ ,ग्वालियर | कलचुरी कलार महासभा के प्रवक्ता संजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज का नववर्ष मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा| समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे समस्त समाज के लोगों से निवेदन है कि सब सहपरिवार पधारकर भोजन प्रसादी ग्रहण करें | बैठक में महासभा के अध्यक्ष सुरेश चंद शिवहरे,रघुवीर राय, देवेंद्र पवैया, वेद प्रकाश शिवहरे, प्रदीप शिवहरे, राजेश शिवहरे, आसाराम राय, दीपक राय, धर्मवीर राय,अनुराग शिवहरे आदि मौजूद थे|
अधिक जानकारी हेतु प्रवक्ता संजीव गुप्ता से दिए गए न. पर संपर्क कर सकते है 79017780
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group