कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा ने पकड़ा हत्या का मुख्य आरोपी, हथियार भी बरामद
महिमा न्यूज़ ग्वालियर। महज 36 घंटे के अंदर ही दिनदहाड़े की गई हत्या का मुख्य आरोपी मय 315 बोर बंदूक व दो जिंदा कारतूस सहित कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा उनकी टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। विगत 27. 12.2019 को फरियादी राघवेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र सरदार सिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम कोटे की सराय हाल साईं नगर हरिशंकर पुरम ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 27.12.2019 को समय करीब 12:45 मैं और मेरा भाई राम नरेश सिंह गुर्जर तथा भोलू गुर्जर तीनो लोग मुन्ना खान के घर पर खजांची बाबा की दरगाह उधारी के रूप रुपए मांगने गए थे तब मुन्ना खान और उसके लड़के अकरम खान तथा राजू इन तीनों ने अपने मकान की पहली मंजिल पर बुलाकर अपने मकान की बालकनी से जान से मारने की नियत से हम लोगों को अंधाधुंध बंदूक व कट्टों से फायर किए जिससे राम नरेश गुर्जर की गोली

लगने से मौके पर ही मौत हो गई तथा राघवेंद्र बबलू गुर्जर भागकर बाल-बाल बचे रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कंपू विनयशर्मा ने अपराध क्रमांक 646/19 धारा 307, 302,294,34 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना समय से ही फरार हो गए दिनदहाड़े हुए मर्डर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक राजा सकलेचा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा के नेतृत्व में हत्या का फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। घटना को 36 घंटे में ही थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा सुलझा लिया गया। थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी गण में से सोनू उर्फ अकरम खान अपनी लाइसेंसी 315 बोर बंदूक लिए शीतला माता मंदिर चौराहे पर खड़ा है जो कि बाहर भागने के लिए वहान का इंतजार कर रहा है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कंपू मैंने शर्मा द्वारा हमराह गठित टीम को लेकर शीतला माता रोड़ पर दबिश दी गई तो वहां 315 बोर की बंदूक लिए खड़ा व्यक्ति को पुलिस आता देख भागने का प्रयास किया गया जिस पर उस व्यक्ति को पकड़ा गया उसे नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम अकरम खान और उर्फ सोनू पुत्र मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी खजांची बाबा की दरगाह के पास बताया आरोपी को 315 बोर की बंदूक व दो जिंदा राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी राही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में टी.आई विनय शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक हजूरीलाल शर्मा, प्रधान आरक्षक राम कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक मानिक राव भोसले,आरक्षक जितेंद्र सिकरवार,आरक्षक केशव कुमार, आरक्षक सतीश तिवारी,आरक्षक इंद्र प्रकाश शर्मा, आरक्षक अजय शर्मा,आरक्षक विकास बाबू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना प्रभारी कंपू विनय शर्मा व उनकी टीम के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन की ओर से उत्साहवर्धन हेतु नगद पांच हजार रुपय ईनाम की घोषणा भी की गई है।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group