ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ी 5 लाख 70 हजार की स्मैक,तस्कर ग्रिफ्तार

 

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज एक स्मैक तस्कर को माल सहित किया ग्रिफ्तार। पुलिस ने उसके पास से पांच लाख सत्तर हजार रूपये की स्मैक बरामद की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध पंकज पाण्डे ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने की नीयत से जगन्नाथ गार्डन के सामने हाथीखाना मुरार, पर खड़ा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु डीएसपी अपराध द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम का निर्देषित किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये बदमाश से पूछताछ पर उसने अपना नाम सुधीर तिवारी उर्फ कढोरे पुत्र भगवान दास तिवारी उम्र 43 निवासी वार्ड नं 10, गुरूदेव बाबा के मंदिर के सामने, लहार, जिला भिण्ड बताया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उनके पास से 57 ग्राम स्मैक कीमती 5 लाख 70 हजार रूपये एक मोबाइल जब्त किया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया एवं उक्त बदमाश से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त बदमाश की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश सिंह तोमर, उपनिरीक्षक महावीर सिंह, विनोद शर्मा, बलराम मांझी, प्रधान आरक्षक राजीव सोलंकी, आरक्षक राजवीर कौशल, राजेश सिकरवार, यतेंद्र राणा, अजय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group